शफीक इनामदार राकांपा के जत शहर अध्यक्ष नियुक्त
सांगली, (मच्छिंद्र ऐनापुरे)-
शफीक इनामदार एनसीपी के जत शहर अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। राकांपा के कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम चव्हाण और सुरेश शिंदे ने हाल ही में उन्हें चयन पत्र सौंपा है। जत में चयन के लिए मंगलवार पेठ में विभिन्न संगठनों की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। उन्हें शाल, फेटा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस समय काँग्रेस सेवादल अध्यक्ष मोहन माने-पाटील, शरणाप्पा अक्की, जत के पोलीसपाटील मदन पाटील, नंदकुमार लोणी, सुमंत गायकवाड, मनोज मोगली, मच्छिंद्र ऐनापुरे, नंदकुमार कनशेट्टी, शिवकुमार दुगणी, बसवराज निसुरे, अरविंद जाधव, शरद सोलापुरे , गणेश सावंत आदी उपस्थित थे।
इस मौके पर बोलते हुए समाज सेवा के शौकीन शफीक इनामदार ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शहर के विकास के लिए ईमानदारी से प्रयास करेंगे।

Comments
Post a Comment