जत तालुका ओबीसी संगठन की ओर से महात्मा फुले को अभिवादन
सांगली, महाराष्ट्र (मच्छिंद्र ऐनापुरे)-
महात्मा फुले को उनके स्मृति दिवस पर जत तालुका ओबीसी एसोसिएशन द्वारा सातारा रोड, जत स्थित नदाफ बहुउद्देशीय हॉल में अभिवादन किया गया। प्रारंभ में प्रो. पांडुरंग वाघमोड़े ने महात्मा जोतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले की प्रतिमाओं को पुष्पमाला अर्पण की। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. पांडुरंग वाघमोड़े ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा यह सामाजिक कार्यकर्ता, विचारवंत, समाजसुधारक व लेखक थे। वे स्त्री शिक्षा के प्रणेता है, उन्होंने लडकियों के लिए पहली स्कूल शुरु की। सत्यशोधक समाज के माध्यम से समाज की विषमता नष्ट कर समाज के प्रत्येक घटक तक शिक्षा पहुंचाने का कार्य किया। उनकी कार्यो से सभी प्रेरणा ले यह अपील भी उन्होंने की। इस अवसर पर उन्होंने सत्य साधक धर्म के महत्व को विस्तार से बताया। प्रारंभ में स्वागत तुकाराम माली ने किया।
इस मौके पर मुबारक नदाफ, रवींद्र सोलंकर, हाजीसाहेब हुजारे, आनंदराव पांढरे, श्रीकांत माली, रमेश माली, सूरज माली, शिवानंद अरली, इब्राहिम नदाफ, अर्जुन कुकड़े, सर्वेश माली, विजय माली, ज्ञानेश्वर माली, महेश साबले, श्रीमती श्रद्धा सनमदीकर , भैरप्पा माली, विनोद माली, प्रकाश माली, दत्तात्रय माली, श्रीमती वाघमोडे, श्री. कादरे आदि मौजूद थे। हाजीसाहेब चंद्रसेन ने सब का धन्यवाद माना।
Comments
Post a Comment